साथ ही कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय डॉक्टरों व आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखा गया है. महिलाओं द्वारा अत्याधिक कॉस्मेटिक सामग्री का उपयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. इसमें बिहार के प्रख्यात डॉ अमरकांत अमर, डॉ पीके राय, कोलकाता से डॉ सुब्रोतो मालाकार, डॉ कल्याण बनर्जी, दिल्ली से डॉ अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहेंगे. प्रेसवार्ता में डॉ अनिल कुमार शर्मा, डॉ राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
देश भर के चिकित्सक देंगे विभिन्न रोगों की जानकारी
जसीडीह: डाबरग्राम स्थित मेहर गार्डेन में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डोरमोटोलॉजी वेन्यूरोलॉजी झारखंड ब्रांच का दो दिवसीय (17-18 दिसंबर) प्रांतीय अधिवेशन शनिवार से शुरू होगा. इसका उदघाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता करेंगे. एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एसके रवि तथा सचिव डॉ रोहित कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया […]
जसीडीह: डाबरग्राम स्थित मेहर गार्डेन में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डोरमोटोलॉजी वेन्यूरोलॉजी झारखंड ब्रांच का दो दिवसीय (17-18 दिसंबर) प्रांतीय अधिवेशन शनिवार से शुरू होगा. इसका उदघाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता करेंगे. एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एसके रवि तथा सचिव डॉ रोहित कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बोकारो स्कीन सोसाइटी की ओर से किया जायेगा.
इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल समेत अन्य जगहों से लगभग 75 चिकित्सक आयेंगे. जो चर्म रोग, यौन रोग, एकनी, सोराइसिस, त्वचा सफेद रोग, गुप्त रोग, एड्स, कुष्ठ रोग आदि के बारे में बतायेंगे. उन्होंने कहा कि देवघर जैसे जगह में आज भी चर्मरोग विशेषज्ञों की भारी कमी है. इससे क्षेत्र के मरीजों को ईलाज के लिए बाहरी डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement