उन्होंने नारी के सर्वांगीण विकास अौर सशक्तिकरण के लिए खेलकूद के जरिये मानसिक मजबूती की बात कही. खेलकूद में दौड़, रिले दौड़, स्लो साइकिल रेस, बैलेंस रेस, तीरंदाजी आदि खेलों का आयोजन किया गया. इससे पूर्व सांस्कृतिक सप्ताह का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएन पांडा ने किया.
Advertisement
खेलकूद से आती है मानसिक व शारीरिक मजबूती : एसपी
देवघर : डीपसर कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दो दिसंबर को सांस्कृतिक सप्ताह के रुप में की गयी. सप्ताह के अंतिम दिन वार्षिक खेलकूद समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि एसपी ए विजयालक्ष्मी ने किया. उन्होंने छात्राओं से कहा कि नारियों […]
देवघर : डीपसर कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दो दिसंबर को सांस्कृतिक सप्ताह के रुप में की गयी. सप्ताह के अंतिम दिन वार्षिक खेलकूद समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि एसपी ए विजयालक्ष्मी ने किया. उन्होंने छात्राओं से कहा कि नारियों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनने के लिए खेलकूद जरूरी है.
उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा में खेलकूद के विशेष महत्व की बात कही. इस दौरान पूरे सप्ताह रंगोली, टीलएम, वाद-विवाद, क्विज, एक्सटेंपोर तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में एमएड, बीएड, डीएलएड की छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसबीआइ के डीजीएम परेश चंद्र बरिक व डॉ प्रो सुंदर चरण मिश्रा, उप प्राचार्या जौली सिन्हा, सचिव सुखेंदु घोष समेत अन्य उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के विजेता (प्रथम, द्वितीय व तृतीय)
कैरम : शिखा, प्रीति व मोनिका
वाद-विवाद : अरूणिमा, पायल व योगमाया
क्विज : बीएड की छात्रा, एमएड व डीएलएड
एक्सटेंपोर : स्वाति, योगमाया, मालविका
रंगोली : डीएलएड, बीएड फर्स्ट सी व बीएड फर्स्ट डी
टीएलएम : डीएलएड फर्स्ट ए, डीएलएड सेकेंड ए व बीएड फर्स्ट डी
फैंसी ड्रेस : प्रीति-नंदिनी अनल, प्रतिभा-भारती तथा सपना-पूजा
100 मीटर दौड़ (बीएड): स्वीटि, प्रीति व अनुप्रीति
100 मीटर दौड़ (डीएलएड): लोकेश्वरी, रिषिका व पायल
बैलेंस रेस (एमएड) : रीना व रितम
बैलेंस रेस (डीएलएड) : सोजोनी व मीना
बैलेंस रेस (बीएड) : संतोषी, सुशीला व बबीता
स्लो साइकिल रेस ( डीएलएड) : प्रीति, रिषिका व पूजा
स्लो साइकिल रेस (बीएड): पूनम, खुशबू व प्रतिभा
तीरंदाजी (एमएड) : प्रीति, मौसमी व ऋचा
तीरंदाजी (बीएड) : सुशीला, कल्पना व बबीता
रिले रेस (बीएड प्रथम वर्ष) : लोकेश्वरी, कुमारी शशि व टीम ने प्रथम तथा प्रीति, इरिन, पिंकी व नंदिनी को द्वितीय स्थान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement