रेल मंत्रालय के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों यात्रियों को मधुपुर में उतारा व उन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया. बताया जाता है कि बलिया से सियालदह जा रही ट्रेन में कोलकाता के बेलिया घाट रोड निवासी जितेंद्र नाथ सिंह व मुंशी बाजार कोलकाता निवासी राजेंद्र कुमार झा सवार हुए. दोनों ने रास्ते में ही बोगी में शराब पी ली व यात्रियों को परेशान करने लगे.
घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ के एसआइ जेपी यादव, पी जानी, एएसआई पी बारजो आदि प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर गये और ट्रेन रुकते ही नशे में धुत दोनों यात्रियों को उतार कर मामला दर्ज कर लिया.