देवघर: अखिल भारतीय किसान सभा देवघर जिला परिषद के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता व समर्थक आये थे.
सबों ने सरकारी नीतियों के विरोध में जोरदार नारे लगाये. कृषि क्षेत्र की उपेक्षा पर चिंता जतायी गयी. किसान सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा आर मित्र परिसर से जुलूस निकाली गयी जो डीसी कार्यालय तक आयी. सभी लाल झंडों से लैस थे. इसका नेतृत्व बैकुंठ पांडेय, वासुदेव प्रसाद देव व प्रयाग वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.
सबों ने बारी बारी से सरकारी नीतियों की आलोचना की तथा सरकार को आड़े हाथों लिया. धरना प्रदर्शन करने वालों का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला तथा पीएम के नाम दस सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष बैकुंठ पांडेय, वासुदेव प्रसाद देव, प्रयाग वर्मा, मामुकी राणा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.