जबकि जिला खनन पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर जब्त वाहन के मालिक, चालक व ट्रक संख्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, कोर्ट द्वारा जमानत मिल जाने के बाद ट्रक पर लदी गिट्टी को पुलिस पदाधिकारी द्वारा देवीपुर के एक क्रशर प्लांट के परिसर में खाली करवाने के बाद क्रशर मालिक को जिम्मानामा लगाया गया है.
जबकि जब्ती के समय वाहन चालकों ने न वरीय पदाधिकारी को अौर न थाना में ही प्राथमिकी से पहले गिट्टी का चालाना दिखाया था. मगर जमानत हो जाने के बाद सभी ट्रक चालक गिट्टी खाली कर अपने घर की अोर लौट गये. जबकि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही जब्त गिट्टी रिलीज हो सकेगी.