आरोप है कि अतिश शर्मा पाथरोल मेला में दुकान लगाया हुआ था. दुकान से रात में शराब के नशे में लौटा. इसके बाद घर में भी शराब पिया. इसी क्रम में मोमबती से घर सजाने के दौरान पत्नी से कहासुनी हो गयी. गुस्से में अतिश पर पत्नी पेमली को बुरी तरह पीट दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के पति अतिश को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Advertisement
मामूली कलह में पत्नी की हत्या
मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरशाली में शराब के नशे में धुत पति पर मामूली कलह के कारण पत्नी पेमली देवी (30) की पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के भाई बुढैय निवासी सनातन शर्मा ने थाना में हत्या का आरोप लगाया है. जिसमें मृतका के पति अतिश शर्मा, देवर ज्योति शर्मा […]
मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरशाली में शराब के नशे में धुत पति पर मामूली कलह के कारण पत्नी पेमली देवी (30) की पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के भाई बुढैय निवासी सनातन शर्मा ने थाना में हत्या का आरोप लगाया है. जिसमें मृतका के पति अतिश शर्मा, देवर ज्योति शर्मा व ससुर सुफल शर्मा को आरोपित बनाया गया है.
मासूमों के सिर से उठा मां का साया सबसे बड़ी बेटी मात्र नौ साल की
मां की मौत के बाद पांचों नाबालिग बेटियों के समक्ष मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. अतिश की शादी 11 वर्ष पूर्व बुढैय की पेमली से हुई थी. इस दौरान दंपत्ति को पांच बेटियां हुई. सबसे बड़ी बेटी अभी मात्र नौ साल की है और सबसे छोटी बेटी का उम्र सिर्फ डेढ़ माह है. मृतका के पिता केदार शर्मा ने बताया कि दामाद पांच बेटियाें को जन्म देने के कारण भी पेमली को प्रताड़ित करता था. नौ साल की बेटी ही डेढ़ महीने की अपनी छोटी बहन का देखरेख कर रही है. बताया जाता है कि अतिश शर्मा वर्षों से अपने भाई और मां-बाप से अलग रहता था. अतिश के मां-पिता भी बीमार व लाचार बताये जाते हैं. जो कमाने की स्थिति में कहीं से भी नहीं है. ऐसे में इन पांच बेटियों का लालन-पालन कौन करेगा. अब ये घर में अकेली रह गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement