देवघर: पीडब्ल्यूडी में जामा-जामताड़ा व घोरमारा-बदिया रोड में हुई बड़ी गड़बड़ी की जांच के दूसरे दिन मंत्रीमंडल की निगरानी टीम ने स्थलीय जांच शुरू की. जांच अधिकारी राजीव वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने जामा-जामताड़ा रोड का स्थल जांच के दौरान सड़क की खुदाई कर सैंपल कलेक्ट किया.
टीम ने सड़क की चौड़ाई की मापी भी की. टीम जब्त सैंपल की गुणवत्ता की जांच लैब में करवायेगी. इससे पहले टीम के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में जामा-जामताड़ा रोड का एग्रीमेंट पेपर व एमबी जब्त किया. जामा-जामताड़ा रोड में 12 करोड़ रुपये का कार्य हुआ था. इसमें एक विधायक ने कार्य से अधिक भुगतान संबंधित शिकायत मंत्रीमंडल से की थी.
विभागीय कार्रवाई की रिपोर्ट भी जब्त
जांच अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह के कार्यालय से जामा-जामताड़ा व घोरमारा-बदिया रोड के मामले में गड़बड़ी पर विभागीय स्तर से अब तक हुई कार्रवाई संबंधित रिपोर्ट भी जब्त की. इसमें संबंधित संवेदक को पूर्व में भेजी गयी नोटिस समेत कई कार्रवाई का पत्र जांच टीम ने जब्त किया. शनिवार को जांच टीम घोरमारा-बदिया रोड की जांच करेगी. इस दोनों सड़क निर्माण के दौरान ही विभाग के द्वारा मुख्यालय को भेजी गयी प्रोग्रेस रिपोर्ट में हेरफेर किया गया था. कम खर्च होने की स्थिति में अधिक खर्च दर्शाकर मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी थी.