देवघर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव की अदालत में डीपीआरओ जवाहर कुमार व डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद के जमानत आवेदनों पर 23 मई 2013 को सुनवाई होगी. दोनों आरोपितों की ओर से अलग-अलग बेल पिटीशन दाखिल किया गया है.
जमानत आवेदन संख्या 550/13 जवाहर कुमार व बेल पिटीशन नंबर 532/13 अशोक प्रसाद की ओर से अलग-अलग तिथियों को दाखिल हुआ था.
कोर्ट ने दोनों आवेदनों की सुनवाई एक साथ करने के लिए डेट निर्धारित की है. थाना से केस डायरी व लोअर कोर्ट से अभिलेख की मांग की गयी है. ये दोनों अगर कोर्ट को प्राप्त हो जाता है, तो सुनवाई हो सकती है. यह मामला महिला नगर थाना कांड संख्या 150/13 से संबंधित है. जो ताप्ती (बदला हुआ नाम) महिला ने दर्ज कराया है. इसमें नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंग रेप करने व भय दिखा कर लंबे समय तक यौन शोषण का आरोप है.