31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महास्वास्तिका के पंडाल में शहीदों को श्रद्धांजलि

देवघर: सतसंग नगर में महास्वस्तिका सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा आयोजित की जा रही है. इसका उदघाटन बॉलीवुड फिल्म पीके में भिखारी की छोटी सी भूमिका निभाने वाले मनोज राय ने फीता काट कर किया. जबकि नगर निगम के आयुक्त संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर […]

देवघर: सतसंग नगर में महास्वस्तिका सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा आयोजित की जा रही है. इसका उदघाटन बॉलीवुड फिल्म पीके में भिखारी की छोटी सी भूमिका निभाने वाले मनोज राय ने फीता काट कर किया. जबकि नगर निगम के आयुक्त संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरूआत की. इसके साथ ही भक्तों के लिए मां का पट खोल दिया गया, मां के वेदी पर विराजमान होते ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जय मां, मायेर जय से पूरा सत्संग गूंज उठा. पंडाल में उरी में घटित आतंकी घटना के शिकार सैनिकों के सम्मान में अमर जवान की आकृति वाले सैनिकों के चित्र बनाये गये हैं. साथ ही राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट में शहीद सैनिकों के सम्मान में उल्टे राइफल को दर्शाया गया है, जिसे देख शहरवासियों के मन-मस्तिष्क में देश के नाम शहीद होने वाले सैनिकों की छवि उभरेगी, साथ ही उन्हें खोने वाले सैनिकों के परिजनों के दर्द को महसूस कर सकेंगे.
वैष्णव विधि से होगी मां की पूजा
इस संबंध में पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि आचार्य विद्यानंद मॉ की वैष्णव विधि से पूजा करेंगे. इसमें पं गौतम भट्टाचार्य व जयदेव सतपति सहायक रहेंगे. पं बोधि व्यास पूजन पुष्पांजलि करेंगे. काली कमली महाराज सहायक रहेंगे. देवेश रंजन पाणी मां की आरती करेंगे.
इस संबंध में समिति के सचिव रमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूजा मंडप थाइलैंड के फू खाव ठोंग मंदिर की प्रतिकृति है, जिसे मुर्शिदाबाद(प.बं)के कलाकारों ने बनाया है. मंडप की आभ्यंतरीन सज्जा में बैंकाक के कंचनाबुरी के पट्टाया राज-दरबार का दृश्य है. मंडप निर्माण सज्जा बंगाल के मयरेश्वर का श्रीमयी डेकोरेटर्स, जसीडीह का शांति डेकोरेटर्स व बोस कंपनी ने की है. यहां पूजा के दौरान बांकुड़ा का जयढाक, मेदिनीपुर का गुरुढाक, हुगली का कारा डगर, सोनामुखी का कुरकुरी वाद्य, भवानी पट्टना का घुमरी बाजा बजेगा. पोगो कैरेक्टर, मिकी माउस, छोटा भीम, डाेरेमन, स्पाइडर मैन, हनुमान आदि बच्चों का मनोरंजन करेगा.
जो निभा रहे हैं आयोजन में अहम भूमिका
पूजा को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक अपुराय चक्रवर्ती, अध्यक्ष बबलू साहा, सचिव रमन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य संयोजक झंटू साहा, व्यवस्थापक अरुण सिंह, सहायक कृति सुंदर मंडल, प्रद्युत नंदी, रितिश चक्रवर्ती, संदीप गुप्ता सहित अमु पोई, दीपक त्रिवेदी, दीपन घोष, बाबुन चौधरी, वूलन झा, छत्रशाल चौहान, संदीप गुप्ता, गदाई बर्मन, पवित्र दास, अजित सिंह, प्रदीप्तो दास, कनाई बनिक आदि काफी प्रयासरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें