वोटिंग करने की अपील देवघर के विभिन्न हॉस्टलों के साथ-साथ निजी किराये के मकान में रहने वाले विद्यार्थियों से भी किया गया. विद्यार्थियों से मिलने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. वहीं विभिन्न छात्र संगठन भी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने के लिए विद्यार्थियों से अनुरोध करते रहे.
Advertisement
वोटिंग के लिए विद्यार्थियों को साथ लाना होगा परिचय पत्र
देवघर : देवघर कॉलेज देवघर एवं एएस कॉलेज देवघर में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मतदान सुबह 9.30 बजे […]
देवघर : देवघर कॉलेज देवघर एवं एएस कॉलेज देवघर में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
मतदान सुबह 9.30 बजे से आरंभ होकर शाम तीन बजे तक होगा. देवघर कॉलेज देवघर में पांच पद के लिए 2419 विद्यार्थी तीन बूथों पर एवं एएस कॉलेज देवघर में छह पद के लिए 3700 विद्यार्थी चार बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मंगलवार को कॉलेज कैंपस में प्रचार-प्रसार का शोरगुल थमने के बाद बुधवार को उम्मीदवारों ने हॉस्टल-हॉस्टल जाकर विद्यार्थियों को अपने-अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement