28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली नोट कारोबारी की तालाश में छापा

मोहनपुर : नकली नोट के आरोपितों की तलाश में मंगलवार को गुजरात के राजकोट सिटी पुलिस ने मोहनपुर थाने के बलथर व बापूपुर गांव पहुंची. हालांकि छापेमारी में दो आरोपित श्रीकांत यादव व अरुण यादव पुलिस के हाथ नहीं आ सका. राजकोट के शक्ति नगर थाना कांड संख्या 153/16 की धारा 489 के तहत बलथर […]

मोहनपुर : नकली नोट के आरोपितों की तलाश में मंगलवार को गुजरात के राजकोट सिटी पुलिस ने मोहनपुर थाने के बलथर व बापूपुर गांव पहुंची. हालांकि छापेमारी में दो आरोपित श्रीकांत यादव व अरुण यादव पुलिस के हाथ नहीं आ सका. राजकोट के शक्ति नगर थाना कांड संख्या 153/16 की धारा 489 के तहत बलथर गांव निवासी कामेश्वर यादव, श्रीकांत यादव व बाबूपुर गांव के अरुण यादव पर नकली नोट कारोबार का मामला दर्ज है.

तीनों पर राजकाेट में एक व्यवसायी के पास सात हजार रुपये के नकली नोट खपाने का आरोप है. इसमें राजकोट सिटी पुलिस ने कामेश्वर यादव को सात सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया. शक्तिनगर थाने के सब इंस्पेक्टर बीएस लांबा ने बताया कि कामेश्वर ने व्यवसायी को सात हजार रुपये दिया ही था कि उक्त व्यवसायी ने मशीन से जांच की. रुपये नकली निकले. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. गिरफ्तार कामेश्वर ने खुलासा किया था कि नकली नोट के कारोबार में उसके दो साथी श्रीकांत यादव व अरुण यादव भी है.

मामला का खुलासा होते ही श्रीकांत व अरुण राजकोट से भाग गया. मंगलवार को राजकोट सिटी पुलिस व मोहनपुर थाने के एएसआइ बमबम सिंह कामेश्वर को लेकर बलथर व बाबूपुर गांव में दोनों आरोपितों के घरों में छापेमारी की. लेकिन दोनों आरोपित फरार थे. राजकोट पुलिस ने तीनों आरोपितों के बारे में मोहनपुर पुलिस से भी पुराने रिकार्ड व गतिविधियों के बारे में जानकारी मांगी है.

साथ ही स्थानीय स्तर पर कामेश्वर यादव, श्रीकांत यादव व अरुण यादव के संपर्क के लोगों के बारे में भी अहम सूचनाएं मांगी है. पुलिस जानना चाहती है कि जाली नोट के कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त हैं व इसके तार कहां तक जुड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें