मधुपुर: संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने बुधवार को मधुपुर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विकास कार्यों की अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधुरे मनरेगा योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जब तक विकास योजनाओं से आम जनता लाभान्वित नहीं होगी, पूर्ण विकास नहीं माना जायेगा.
उन्होंने 60 व 40 प्रतिशत के मानक औसत को ध्यान में रख कर मनरेगा योजनाओं को लेने का निर्देश दिया. मजदुरों को अधिक से अधिक काम मिले, इस पर ध्यान देना जरूरी है. डाकघर से अब तक मनरेगा मजदूरों के खाता खुलने की जानकारी ली गयी. एक सप्ताह में शेष बचे मजदुरो का खाता खोलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने जल संचयन वाले योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा.