Advertisement
मधुपुर एसडीएम सहित 18 अफसरों के वेतन पर रोक
मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत होनी है डाटा इंट्री 34 सरकारी पत्रों को अधिकारियों किया नजरंदाज प्रधान सचिव कार्मिक भी जता चुके हैं नाराजगी 20 तक नहीं 100% डाटा वेरिफिकेशन तो प्रपत्र ‘क’ होगा गठित देवघर : देवघर डीसी अरवा राजकमल ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली(एचआरएमएस) के तहत डाटा इंट्री एवं डाटा वेरिफिकेशन कार्य […]
मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत होनी है डाटा इंट्री
34 सरकारी पत्रों को अधिकारियों किया नजरंदाज
प्रधान सचिव कार्मिक भी जता चुके हैं नाराजगी
20 तक नहीं 100% डाटा वेरिफिकेशन तो प्रपत्र ‘क’ होगा गठित
देवघर : देवघर डीसी अरवा राजकमल ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली(एचआरएमएस) के तहत डाटा इंट्री एवं डाटा वेरिफिकेशन कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में 18 पदाधिकारियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.
पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मधुपुर एसडीओ राम वृक्ष महतो, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राधे श्याम प्रसाद, कोषागार पदाधिकारी रवि रौशन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार व जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मिथलेश कुमार राम सहित कई बीडीओ व सीओ शामिल हैं. डीसी ने सभी पदाधिकारियों के चेतावनी दी है कि 20 सितंबर तक 100% डाटा वेरिफिकेशन का काम नहीं होगा तो संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र-‘क’ गठित कर सरकार को भेज दिया जायेगा.
34 सरकारी पत्रों की अवहेलना
डीसी ने कहा कि 18 स्थापना प्रभारियों ने डाटा इंट्री व डाटा वेरिफिकेशन का काम 34 सरकारी पत्र देने के बावजूद भी पूरा नहीं किया. रिमाइंडर के बाद भी प्रगति नगण्य है. इस संबंध में कई बैठकें की गई एवं दूरभाष पर भी निर्देश देकर प्रगति लाने को कहा जाता रहा है.
यहां तक की प्रधान सचिव कार्मिक विभाग ने भी नाराजगी व्यक्त की है. विभाग ने अर्धसरकारी पत्र देकर इस पर खेद भी प्रकट किया है. इसलिए अधिकारियों के इस तरह की लापरवाही से स्पष्ट है कि विभागीय दिशा निर्देश का इन लोगों के स्तर पर अनदेखी किया गया है व मानव संपदा से संबंधित कार्यों में ध्यान नहीं देकर शिथिलता बरती गयी है.
अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर-रामवृक्ष महतो, भूमि सुधार उपसमाहर्ता-राधेश्याम प्रसाद, कोषागार पदाधिकारी देवघर-रवि रौशन, उप निर्वाचन पदाधिकारी-दिलीप कुमार सिंह, उप कोषागार पदाधिकारी मधुपुर-राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार राम, बीडीओ देवघर-रजनीश कुमार, सीओ देवघर-शैलेश कुमार, बीडीओ सारवां-विजय कुमार, बीडीओ मोहनपुर-शैलेंद्र कुमार रजक, बीडीओ देवीपुर-विभूति मंडल, बीडीओ सोनारायठाढ़ी-जहुर आलम, बीडीओ मधुपुर-संतोष कुमार चौधरी, सीओ मधुपुर-संजय कुमार प्रसाद, बीडीओ करौं-अखिलेश कुमार, बीडीओ सारठ, बीडीओ पालोजोरी-विकास कुमार राय व बीडीओ मारगोमुंडा-जोहन टुडू.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement