जसीडीह: मनरेगा योजना एवं काम के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ा कर महिलाओं की भागीदारी बढ़ायें. उक्त बातें बीडीओ प्यारे लाल ने बुधवार को देवघर प्रखंड सभागार में मनरेगा के तहत काम मांगों प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड में मनरेगा की स्थिति काफी खराब है और महिलाओं की भागीदारी नहीं के बराबर है. इसलिए इस योजना को प्रत्येक पंचायत के गांव-गांव में पहुंचाने में जुट जायें.
साथ ही महिलाओं को जागरूक कर अधिक से अधिक इसमें जोड़ें. महिलाओं को काम के आधार पर योजना बनाकर उन्हें काम मुहैया कराने में तत्परता दिखायें. बीडीओ ने पंचायत के मुखियाओं एवं जन प्रतिनिधियों से अनुरोध कर कहा कि पंचायत के ग्रामीणों और महिलाओं को मनरेगा योजना के प्रति जागरूक कर काम उपलब्ध कराने में सहयोग करें.
वहीं बीपीओ मंजू कुमारी ने प्रखंड स्तरीय कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जबकि प्रशिक्षक के रूप में कंचन मिश्र ने मनरेगा के तहत काम, योजना आदि के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दीपक कुमार, जेई शिव शंकर प्रसाद, बीपीओ जितेंद्र सिंह, पंचायत सचिव सह पंचायतीराज प्रभारी पदाधिकारी प्रयाग साह आदि उपस्थित थे.