मधुपुर: 70वां स्वतंत्रता दिवस अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने गांधी चौक में झंडोत्तोलन किया. डाकबंगला मैदान में एसडीओ रामवृक्ष महतो ने झंडोत्तोलन किया. व्यवहार न्यायालय में एसडीजेएम आलोक कुमार, एसडीपीओ कार्यालय में अशोक कुमार सिंह, रेलवे कोर्ट में नीरज कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख बबीता देवी ने झंडोत्तोलन किया. नप कार्यालय में अध्यक्ष संजय यादव, कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डा. एनसी झा, थाना में एसडपीओ अशोक कुमार सिंह, उपकोषागार में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया.
यहां भी हुए झंडोत्तोलन
सनरेज एकेडमी में विद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार सिंह, ला ओपाला में उपाध्यक्ष विशेष चक्रवर्ती, एमएलजी में प्रधानाध्यापक भूदेव प्रसाद सिंह, एसपीएम उच्च विद्यालय में परमानंद वर्णवाल, न्यू संत जेवियर्स में अरुण कुमार, मदर्स इंटर नेशनल एकेडमी में मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, मधुस्थली बीएड कॉलेज में एके मोहंती, राहत बीएड कॉलेज में मुस्तरी खातून, चाणक्या बीएड कॉलेज में संजीव पंसारी ने झंडोत्तोलन किया.
स्कूली बच्चों ने किया मार्च पास्ट
समारोह का मुख्य आर्कषण का केंद्र डाकबंगला मैदान रहा. जहां एसडीओ द्वारा जनता के नाम संदेश के उपरांत स्कूली बच्चों के बीच मार्च पास्ट, परेड, डिस्प्ले आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया. मार्च पास्ट तीन वर्गों में आयोजित किया गया था. डिस्प्ले में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, डा. सुनील मरांडी, महेंद्र घोष, शाहीद आलिमी, बीएन झा, मनोहर, श्याम, काली प्रसाद झा, सुबल चंद्र सिंह, सर स्ट्राइट, रामदेव राम, पप्पु यादव, नंद किशोर शर्मा, मोती सिंह, मो शाहीद आदि मौजूद थे.