जसीडीह: रोहिणी के शहीद पार्क परिसर के सभा भवन में मंगलवार को शहीद पार्क के रख-रखाव व विकास को लेकर सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र चौरसिया ने की. इस दौरान सदस्यों ने शहीद पार्क के विकास व रख-रखाव पर चर्चा की.
साथ ही निर्णय लिया गया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर पार्क संचालन समिति का गठन किया जायेगा.
16 जून को आयोजित शहीद दिवस को लेकर भी विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि पांच जून को डीसी के साथ बैठक कर शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने पर रूप-रेखा तैयार की जायेगी. इस अवसर पर वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, सहायक अभियंता मधुकर शर्मा, रामसेवक गुंजन, प्रो सीके देव,अजरुन श्रीवास्तव, सुधीर देव, आलोक संतोषी आदि उपस्थित थे.