Advertisement
मेले की व्यवस्था में एक हुए देवघरवासी
एक शाम भोले बाबा के नाम… कार्यक्रम में बोले डीसी देवघर : भात खबर के कार्यक्रम एक शाम भोले बाबा के नाम… कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला की व्यवस्था में पूरे देवघरवासी एक हो गये हैं. प्रशासन के साथ-साथ मीडिया, स्वयं सेवी संगठन, शहरवासी सभी […]
एक शाम भोले बाबा के नाम… कार्यक्रम में बोले डीसी
देवघर : भात खबर के कार्यक्रम एक शाम भोले बाबा के नाम… कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला की व्यवस्था में पूरे देवघरवासी एक हो गये हैं. प्रशासन के साथ-साथ मीडिया, स्वयं सेवी संगठन, शहरवासी सभी मिलकर बाबा व कांवरियों की सेवा में जुट गये हैं. प्रभात खबर ने मेला व्यवस्था के प्रचार-प्रसार में शुरू से ही सराहनीय भूमिका निभायी है. प्रभात खबर के माध्यम से व्यवस्था की जानकारी लोगों को मिली. डीसी ने कांवरियों से अपील करते हुए कहा कि धैर्य बनाये रखें, सुगम व सुलभ जलार्पण समय पर होगा.
देवघर में व्यवस्था बेहतर : अध्यक्ष
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डा सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से सरकार व प्रशासन ने इस बार काफी बेहतर व्यवस्था मेला में की है. पिछले 40 वर्षों में ऐसी व्यवस्था नहीं देखी गयी थी. महज छह घंटे ही कांवरियों सुलभ जलार्पण कर लेंगे. कतार में अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रभात खबर का यह कार्यक्रम सराहनीय है.
इस मौके पर देवघर कॉलेज के प्राचार्य डा सीताराम सिंह, संताल परगना चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष बिनोद सुल्तानियां, अालोक मल्लिक, रोटरी क्लब के अध्यक्ष बबलू केशरी व आनंद साव आदि थे. मंच संचालन रेड रोज स्कूल के प्राचार्य प्रो रामसेवक गुंजन ने किया. इस अवसर पर उदघाेषक ने प्रभात खबर की पत्रिका पंचायतनामा की विशेषताओं के बारे में लोगों को अवगत कराया.
कार्यक्रम के प्रायोजक
इवेंट पार्टनर आइपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट, स्व बर्द्धन खवाड़े स्मृति सेवा समिति, विधायक नारायण दास, सुखाड़ी मंडल एंड सन्स पेड़ा भंडार, घोरमारा (भवेंद्र मंडल, समाजसेवी), होटल महादेव पैसेल, माउंट लिटेरा जी स्कूल, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला, भवनी फेरर्स प्राइवेट लिमिटेड, रेड रोज स्कूल प्लस-टू, ब्लू बेल्स स्कूल, देवघर कार्यक्रम के प्रायोजक थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement