प्रधानमंत्री आवास योजना में देवघर फिसड्डी
Advertisement
846 आवास की स्वीकृति मात्र 140 में एग्रीमेंट
प्रधानमंत्री आवास योजना में देवघर फिसड्डी वित्तीय वर्ष 2015-16 में 846 आवास की हुई थी स्वीकृति, 140 के साथ एग्रीमेंट एक यूनिट की लागत 3.62 लाख, सरकार देगी 2.25 लाख व लाभुक को देंगे 1.37 लाख देवघर : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएवाइ) के अंतर्गत सबके लिए आवास (शहरी) स्लोगन के तहत कमजोर लोगों को […]
वित्तीय वर्ष 2015-16 में 846 आवास की हुई थी स्वीकृति, 140 के साथ एग्रीमेंट
एक यूनिट की लागत 3.62 लाख, सरकार देगी 2.25 लाख व लाभुक को देंगे 1.37 लाख
देवघर : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएवाइ) के अंतर्गत सबके लिए आवास (शहरी) स्लोगन के तहत कमजोर लोगों को आवासीय मकान मुहैया कराना है, जिसकी एक यूनिट की लागत 3.62 लाख है. इसमें सरकार की अोर 2.25 लाख रुपये व 1.37 लाख रुपये लाभुकों को देना है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के अंतर्गत देवघर में 846 आवासों की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से देवघर में मात्र 140 के साथ एग्रीमेंट का दावा नगर निगम के द्वारा किया गया है.
चालू वित्तीय वर्ष (2016-17)में इस योजना के तहत देवघर में निगम के अंतर्गत 2783 लाभुकों को आवासीय मकान उपलब्ध कराना है. मगर पिछले वित्तीय वर्ष में 846 आवास की जगह मात्र 140 लाभुकों के साथ ही अब तक एग्रीमेंट किया गया है. वहीं निगम द्वारा तैयार सूची में जसीडीह क्षेत्र के संताली मुहल्ले में ऐसे किसी भी लाभुक को अब तक इस योजना के एक पैसा तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.
जबकि निगम के द्वारा 140 लोगों के साथ एग्रीमेंट करने का दावा किया गया है अौर 40 ऐसे ही लाभुक इसी दावे की सूची में पेंडिंग बताये जा रहे हैं. स्पष्ट है कि देवघर नगर निगम सरकार की इस योजना को धरातल पर उतारने में न सिर्फ फिसड्डी साबित हुई है, बल्कि योजना में मनमानी के भी आरोप लग रहे हैं.
सरकार विज्ञापन से दे रही है जानकारी
हैरानी की बात यह है झारखंड सरकार द्वारा इस योजना की सफलता के लिए अखबारों में विज्ञापन देकर विकास के तरफ अगला कदम, हर परिवार का हो अपना पक्का घर.. इस स्लोगन के तहत पूरे राज्य भर में 26 जुलाई से लेकर पहली अगस्त तक नींव खुदाई सप्ताह चलाये जाने का दावा किया जा रहा है.
कहते हैं संताली के लोग
निगम क्षेत्र अंतर्गत संताली मुहल्ला निवासी डब्लु राम का कहना है कि मुझे आवास निर्माण योजना के लिए नींव की खुदाई करने की कोई जानकारी नहीं है अौर न ही किसी तरह का आवेदन ही मेरे द्वारा दिया गया है. वहीं मुहल्ले की इंदू देवी ने बताया कि उनके नाम से आवास योजना के तहत मकान निर्माण की स्वीकृति की जानकारी मिली है. मगर अब तक किसी तरह का कोई काम धरातल पर नहीं उतारा गया है. मुहल्ला निवासी सुरेश राम ने कहा कि सरकार व निगम की अोर से गरीबों के लिए बहुत सारी घोषणाएं होती है, मगर धरातल पर कुछ काम नहीं होता है. मीना देवी ने बताया कि सूची में उनका नाम होने के बावजूद इस योजना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
नगर निगम पर मनमानी का आरोप लगा रहे लोग
कहते हैं निगम के सीइअो
निगम के सीइअो संजय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में 140 लाभुकों के साथ एग्रीमेंट कर उसकी सूची जारी कर दी गयी है अौर नींव खुदाई की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement