देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में स्टैंडर्ड नवम में अध्ययनरत छात्र सुमित कुमार का बाल बढ़ा हुआ था. फिर क्या था शिक्षक प्रशांत चक्रवर्ती ने वर्ग कक्ष में ही सुमित का बाल कैंची से काट कर पूरे कक्षा में घुमाया. गुरुवार की घटना के बाद पीड़ित सुमित काफी दहशत में है.
पीड़ित के बड़े भाई सोनू कुमार की माने तो उन्होंने घटना की शिकायत स्कूल के प्राचार्य से लेकर सीबीएसइ बोर्ड से की है. शिकायत लेकर प्रभात खबर दफ्तर पहुंचे सोनू कुमार ने बताया कि घटना के बाद सुमित डरा-सहमा है. दो दिन से खाना भी नहीं खा रहा है. न ही किसी से बात कर रहा है. अंदर ही अंदर स्कूल में हुई बदनामी से सदमे में है.
स्कूल प्रबंधन के इस अमानवीय रवैये से हम सभी परिवार मर्माहत हैं. घटना के बाद स्कूल के शिक्षक से बात की. उन्होंने बताया कि प्राचार्य के आदेश से छात्र का बाल काटा हूं. सुमित के अनुसार प्राचार्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि ये रूल है. जिसका भी बाल बढ़ेगा. उसे काट दिया जायेगा. घटना के बाद से ही छात्रों में गहरा आक्रोश बताया जा रहा है.