पिछले वर्ष हुई रजिस्ट्री के दरों का आकलन कार्यालय में किया जा रहा है. सर्वे में जिस वार्ड व मौजा में पिछले वर्ष जमीन की रजिस्ट्री अधिक हुई है, वहां जमीन के दरों में लगभग 100 से 200 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. यह नयी दरें देवघर व मधुपुर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफरेबुल जमीन पर लागू होगी. एक सप्ताह के अंदर सर्वे पूरा कर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. मालूम हो कि तीन वर्षों तक देवघर में विभिन्न कारणों से जमीन की रजिस्ट्री बंद थी. उसके बाद रजिस्ट्री चालू होने बाद रजिस्ट्री में बढ़ोतरी हुई. नयी दरें लागू होने के बाद जमीन की रजिस्ट्री शुल्क में स्टांप पेपर के जरिये में बढ़ोतरी हो जायेगी.
Advertisement
एक अगस्त से रजिस्ट्री शुल्क में होगी वृद्धि, देवघर में जमीन खरीदना होगा और महंगा
देवघर: भू-राजस्व व निबंधन विभाग के निर्देशानुसार देवघर में एक अगस्त से जमीन की दर बढ़ जायेगी. पिछले वर्ष जमीन की रजिस्ट्री में हुई वृद्धि को देखते हुए जमीन के दरों में बढ़ोतरी होगी. संबंधित सब रजिस्ट्रार जमीन के दरों में बढ़ोतरी कर विभाग रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद एक अगस्त से नयी दरें लागू हो […]
देवघर: भू-राजस्व व निबंधन विभाग के निर्देशानुसार देवघर में एक अगस्त से जमीन की दर बढ़ जायेगी. पिछले वर्ष जमीन की रजिस्ट्री में हुई वृद्धि को देखते हुए जमीन के दरों में बढ़ोतरी होगी. संबंधित सब रजिस्ट्रार जमीन के दरों में बढ़ोतरी कर विभाग रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद एक अगस्त से नयी दरें लागू हो जायेगी. रजिस्ट्री के लिए सब रजिस्ट्रार के स्तर से विभागीय सर्वे किया जा रहा है. साथ ही नगर निगम से वार्डों की सूची मांगी गयी.
विभागीय निर्देशानुसार पिछले वर्ष जमीन की रजिस्ट्री में हुई वृद्धि को देखते हुए जमीन के दरों में बढ़ोतरी की जायेगी. पिछले वर्ष हुई रजिस्ट्री के दरों का आकलन किया जा रहा है. निगम से वार्डाें की सूची मांगी गयी है. आकलन के अनुसार 100 से 200 फीसदी दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है. साथ ही, एक अगस्त से रजिस्ट्री शुल्क भी बढ़ जायेगा.
– बालेश्वर पटेल, सब रजिस्ट्रार, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement