22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन मंत्री बाउरी आज दुम्मा में करेंगे श्रावणी मेला का उदघाटन

श्रावणी मेला कल से. देवघर, बासुकिनाथ व सुल्तानगंज में तैयारी पूरी देवघर : देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 का उदघाटन 19 जुलाई को झारखंड के पर्यटन मंत्री सह बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष अमर बाउरी करेंगे. सुबह 11 बजे झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में समारोहपूर्वक उदघाटन होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि […]

श्रावणी मेला कल से. देवघर, बासुकिनाथ व सुल्तानगंज में तैयारी पूरी
देवघर : देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 का उदघाटन 19 जुलाई को झारखंड के पर्यटन मंत्री सह बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष अमर बाउरी करेंगे. सुबह 11 बजे झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में समारोहपूर्वक उदघाटन होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रम मंत्री राज पलिवार, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विशिष्ट अतिथि में देवघर विधायक नारायण दास व जरमुंडी विधायक बादल उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समाराेह में मुख्यमंत्री भाग नहीं ले पायेंगे.
वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेंगलुरु में है. देवघर डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि श्रावणी मेला 2016 की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस वर्ष भीड़ का नियंत्रण कांवरिया पथ से ही होगी.
पूरे मेला क्षेत्र में छह होल्डिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. इसमें कांवरिया पथ में तीन होल्डिंग प्वाइंट में कांवरियों का ठहराव रहेगा. दुम्मा में 12 एक्सेस काउंटर से कांवरियों को प्रवेश कार्ड दिये जायेंगे. प्रवेश कार्ड में अंकित निर्धारित समय पर कांवरिये कतारबद्ध होकर अरघा सिस्टम से बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे. कांवरिया पथ में 250 बॉयोटॉयलेट व 15 स्थानों पर इंद्र वर्षा की सुविधा रहेगी. मेला क्षेत्र में 14 अस्थायी मेला थाना बनाये गये हैं. छह किलोमीटर तक कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है, पूरे कॉरिडोर में शेड में कांवरिये रहेंगे. सुरक्षा-व्यवस्था में रैफ, सीआरपीएफ व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से निगरानी होगी व रुट लाइनिंग में 20 प्वाइंट पर सीसीसीटीवी लगाये गये हैं. बाबा मंदिर में चार विशेष कैमरा से निगरानी होगी व शीघ्र दर्शनम् कूपन का विशेष काउंटर मेले में लगायी जायेगी. श्रावणी मेला के दौरान रविवार व सोमवार को शीघ्र दर्शनम् व डाक बम की सुविधा नहीं रहेगी.
अजगैवीनगरी सज-धज कर तैयार
सुलतानगंज. अजगैवीनगरी सज-धज कर तैयार हो चुकी है. मासव्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन मंगलवार को सूबे के राजस्व मंत्री सह बिहार राज्य मेला प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा करेंगे. नयी सीढ़ी घाट स्थित उद्घाटन मंच बन कर तैयार है. गंगा घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें