15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला के दौरान चलेगी सात स्पेशल ट्रेनें

जसीडीह : श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह व बैद्यनाथधाम स्टेशन पर यात्रियों की संभावित अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी देते हुए आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि मेला के दौरान तीर्थयात्रि‍यों की भीड़ दोनों स्टेशनों में बढ़ जाती […]

जसीडीह : श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह व बैद्यनाथधाम स्टेशन पर यात्रियों की संभावित अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी देते हुए आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि मेला के दौरान तीर्थयात्रि‍यों की भीड़ दोनों स्टेशनों में बढ़ जाती है. जिससे नि‍बटने के लिए रेलवे द्वारा 20 जुलाई से 19 अगस्‍त तक सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी.

03652/03651 गया-जसीडीह स्पेशल (भाया पटना) : यह ट्रेन 19 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार, शनि‍वार, रवि‍वार, मंगलवार व बुधवार को गया से 20.55 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 05.30 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 20 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक शनि‍वार, रवि‍वार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को जसीडीह से 07.30 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 17.50 बजे गया पहुंचेगी.
03292/03291 पटना-जसीडीह जनसाधारण स्पेशल : 19 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रति‍दि‍न पटना से 23.45 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 05.00 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रति‍दि‍न जसीडीह से 09.15 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 14.50 बजे पटना पहुंचेगी.
05588/05587 रक्सौल-जसीडीह जनसाधारण स्पेशल : 20 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक रवि‍वार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनि‍वार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 15.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 20 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक रवि‍वार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनि‍वार को जसीडीह से 16.30 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
05586/05585 जयनगर-जसीडीह स्पेशल : 19 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनि‍वार व रवि‍वार को जयनगर से 18.00 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 03.25 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 20 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनि‍वार, रवि‍वार एवं सोमवार को जसीडीह से 05.25 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी.
05584/05583 सहरसा-भागलपुर जनसाधारण स्पेशल : 19 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनि‍वार एवं रवि‍वार को सहरसा से 06.00 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 15.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी के दौरान यह ट्रेन 19 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनि‍वार एवं रवि‍वार को भागलपुर से 17.30 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 01.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.
05010/05009 गोरखपुर-देवघर स्पेशल : 19 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रति‍दि‍न गोरखपुर से 20.00 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 14.30 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रति‍दि‍न देवघर से 18.50 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
08183/08184 टाटानगर-जसीडीह स्पेशल : यह ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर 20 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रति‍दि‍न टाटानगर से 23.45 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 07.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी के दौरान यह स्पेशल ट्रेन बुधवार व शनि‍वार को छोड़कर 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रति‍दि‍न जसीडीह से 11.10 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 17.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन टाटानगर से 19 अगस्त (शुक्रवार) को और जसीडीह से 20 अगस्त (शनि‍वार) को एक अतिरिक्त फेरा लगायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें