Advertisement
अलग-अलग घटना में तीन की मौत
चितरा, सारवां व देवीपुर में हुई घटना अजय नदी में डूबकर युवक की मौत चितरा थाना क्षेत्र स्थित बंदरीसोल गांव के बगल स्थित अजय नदी में डूबने से थाना क्षेत्र के मंझलीबाद गांव निवासी विक्रम सिंह (24) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बंदरीसोल गांव के बगल स्थित अजय नदी में सिकटिया डैम […]
चितरा, सारवां व देवीपुर में हुई घटना
अजय नदी में डूबकर युवक की मौत
चितरा थाना क्षेत्र स्थित बंदरीसोल गांव के बगल स्थित अजय नदी में डूबने से थाना क्षेत्र के मंझलीबाद गांव निवासी विक्रम सिंह (24) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बंदरीसोल गांव के बगल स्थित अजय नदी में सिकटिया डैम से नजदीक रहने के कारण काफी पानी जमा है.
ग्रामीणों ने बताया कि युवक को डूबता देख उसे बचाने लोग दौड़े पर तबतक वह पानी में पूरी तरह डूब चुका था. मृतक मंझलीबाद निवासी सपन सिंह का बेटा है. घटना की सूचना मिलते ही चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना में यूडी केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. मौके पर मंजीत चौधरी व जन्मेजय सिंह, मंटू सिंह, धीरेन्द्र नाथ सिंह, सितू सिंह, बुचकुन सिंह, बहस सिंह, प्रताप तिवारी, रणवीर सिंह, ललन सिंह, गुड्डू सिंह, अनिल सिंह, भोलू सिंह, अनंत सिंह आदि थे.
देवीपुर : सर्पदंश से बच्ची की मौत
देवीपुर. झुमरबाद पंचायत के कोल्हडिया गांव में सांप के डंसने से मनीषा कुमारी (4 वर्ष) की मौत हो गई. पिता गोवर्धन बर्मा ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. घर के बगल में ही एक जगह सांप का बिल था. बच्ची ने अनजाने में उसमें हाथ डाल दिया. उसी वक्त जहरीले सांप ने डंस लिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर वाले दौड़कर आये तो देखा बिल में सांप है. आनन-फानन में उसे दुबे बाबा मंडप ले गये. फिर वहां से इलाज के लिए देवघर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
सारवां : सर्पदंश से युवक की मौत
सारवां. थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी सुनील यादव (25) की सांप डंसने से मौत हो गई. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सुनील अपने ससुराल जामताड़ा में सेंटरिंग का काम कर रहा था. इसी क्रम में करैत सांप ने उसे डस लिया. उसे घर सारवां बेला लाया गया. इलाज के लिये सारवां सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घाेषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement