Advertisement
लाखों की ठगी का आरोपित गिरफ्तार
देवघर : नगर पुलिस ने सर्कुलर रोड स्थित एक मकान से ठगी के एक पुराने मामले के आरोपित को देर शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपित का नाम अनिल कुमार केजरीवाल है. वह देवघर के साबुन व्यवसायी अोम प्रकाश छावछरिया के यहां लंबे समय से पीए के रूप में काम करता था. इसी क्रम में वर्ष […]
देवघर : नगर पुलिस ने सर्कुलर रोड स्थित एक मकान से ठगी के एक पुराने मामले के आरोपित को देर शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपित का नाम अनिल कुमार केजरीवाल है. वह देवघर के साबुन व्यवसायी अोम प्रकाश छावछरिया के यहां लंबे समय से पीए के रूप में काम करता था.
इसी क्रम में वर्ष 2015 में वह अपने मालिक की अोर से बांका व भागलपुर में साबुन की सप्लाई के बाद तगादा में गया था. तगादा से मिले 3.30 लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गया था. लंबे समय तक अॉफिस नहीं पहुंचने व व्यवसायियों द्वारा जानकारी मिलने के बाद साबुन व्यवसायी ने नगर थाना में आरोपित के खिलाफ ठगी की शिकायत दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस ने कांड संख्या- 893/15 अंकित करते हुए आरोपित अनिल कुमार केजरीवाल के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी. मगर दो साल बीत जाने के बाद भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. इस संबंध में केस के आइअो एसके वाजपेयी ने बताया कि इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अनिल सर्कुलर रोड स्थित एक मकान में रह रहा है.
बुधवार की शाम कोलकाता का एक दंपत्ति सर्कुलर रोड स्थित उससे कारोबार के सिलसिले में मिलने के लिए देवघर पहुंचा है. पुलिस ने घात लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया वहीं पूछताछ के लिए महिला को भी पुलिस अपने साथ थाना ले गयी. समाचार लिखे जाने तक थाना में उन दोनों से पूछताछ जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement