22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में ही दरक गयी 82.81 लाख की सड़क

देवघर: सारठ प्रखंड में सड़क योजना का हाल बुरा है. कार्य समाप्त होने के महज तीन माह में ही यहां की सड़कें दरकने लगी है. कार्य की गुणवत्ता कैसी है, यह तिलैया से छाताडंगाल पथ निर्माण की हालत को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. 82.81 लाख की लागत से बनी इस सड़क निर्माण का काम […]

देवघर: सारठ प्रखंड में सड़क योजना का हाल बुरा है. कार्य समाप्त होने के महज तीन माह में ही यहां की सड़कें दरकने लगी है. कार्य की गुणवत्ता कैसी है, यह तिलैया से छाताडंगाल पथ निर्माण की हालत को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. 82.81 लाख की लागत से बनी इस सड़क निर्माण का काम ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य संपोषित योजना से करवाया है.

इस सड़क का काम मेसर्स स्वाति इंटरप्राइजेज ने किया है. यह काम एजेंसी ने 17.10.15 को शुरू किया और 30.3.16 को समाप्त किया. ग्रामीण सड़क महज तीन माह में ही कहीं धंस गयी है तो कहीं सड़क में दरार आ गयी है. इस सड़क की लंबाई 1.800 किमी है.

नयी सड़क की दशा देख आक्रोशित हैं ग्रामीण
उधर, नयी सड़क की इस दशा को देखकर तिलैया और छाताडंगाल के अलावा आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. दरार की जानकारी मिलते ही एजेंसी के लोग दरार भरने के लिए पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया और कहा कि जितनी दूर सड़क में दरार पड़ी है, पूरी सड़क को फिर से बनायें, सिर्फ दरार भरने से काम नहीं चलेगा. ग्रामीणों ने इस नयी सड़क का घटिया काम देख कर डीसी से जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें