24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.54 लाख से भरे जायेंगे मंडल कारा में चूहों के बिल

देवघर: विगत कई महीनों से देवघर मंडल कारा के अधिकारी, कर्मी और वहां रह रहे बंदी चूहों के आतंक से परेशान हैं. जेल की दीवारों में चूहों ने सेंध लगा दी है. छोटे-बड़े बिल से चूहे आना-जाना करते हैं. यही नहीं चूहे बंदियों के कपड़े, उनके सामान, जेल के रसोई घर के अंदर रखे खाद्य […]

देवघर: विगत कई महीनों से देवघर मंडल कारा के अधिकारी, कर्मी और वहां रह रहे बंदी चूहों के आतंक से परेशान हैं. जेल की दीवारों में चूहों ने सेंध लगा दी है. छोटे-बड़े बिल से चूहे आना-जाना करते हैं. यही नहीं चूहे बंदियों के कपड़े, उनके सामान, जेल के रसोई घर के अंदर रखे खाद्य सामग्रियों को क्षति पहुंचा रहे हैं.

सबसे जरूरी फाइलें भी चूहे कुतर जा रहे हैं. जेल का खाना खा-खाकर चूहे हर कद काठी के हैं. मोटे और बड़े चूहे भी हैं जिसने बड़े-बड़े बिल खोद कर जेल प्रशासन को परेशानी में डाल दिया. लेकिन चूहों से परेशान जेल प्रशासन ने अब उससे निबटने की तैयारी कर ली है. इसलिए अब चूहों की शामत आने वाली है. एक ओर चूहों को मारने या भगाने का यत्न भी जेल प्रशासन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर उनके आवागमन के रास्ते को बंद करने की तैयारी है. जेल सूत्रों की मानें तो जुलाई के बाद चूहों के सारे बिल भर दिये जायेंगे.

हजारों की संख्या में हैं चूहों के बिल
चूहों के आतंक से परेशान पूर्व के जेल अधीक्षक ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर जितने भी बिल हैं उसे भरने का आग्रह किया है. भवन निर्माण विभाग ने जेल प्रशासन की परेशानी को देखते हुए 1.54 लाख की लागत से चूहों का बिल भरने का टेंडर निकाल दिया है. इतनी बड़ी राशि से चूहों द्वारा किये गये बिल को भरने की कवायद अब शुरू होगी, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देवघर मंडल कारा में चूहों ने कितनी सेंध लगायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजारों जगहों पर चूहों ने बिल खोद दिया है. बिल को भरने के लिए भी मानक तय किया गया है.
बालू में शीशा के चूर्ण को मिला कर भरा जायेगा बिल
भवन निर्माण विभाग ने जो टेंडर निकाला है. उसके अनुसार बालू में शीशा का चूर्ण को मिलाकर बिल को भरना है. जिससे फिर से चूहे इस बिल को नहीं खोद सकें. यह काम विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के 15 दिनों के अंदर कर लेने की बात कही है. टेंडर खुलने की तारीख नौ जुलाई तय की गयी है.
कहते हैं जेल अधीक्षक
देवघर मंडल कारा में चूहों से परेशानी तो है. जगह जगह बिल भी चूहों ने खोद दिया है. चूहे सामानों को क्षति भी पहुंचा रहे हैं. इस संदर्भ में पूर्व के जेल अधीक्षक ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर चूहों के बिल को भरने का आग्रह किया था. लेकिन अभी तक चूहों का बिल नहीं भरा गया है. अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई है तो अच्छी बात है.
-सत्येंद्र चौधरी, जेल अधीक्षक, देवघर मंडल कारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें