सर्वसम्मति से स्थानीय निवासियों के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अलग से कतारबद्ध तरीके से पूजा की व्यवस्था कराने की मांग पर सहमति बनी. इस प्रस्ताव को प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा. कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर के तर्ज पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी व्यवस्था हो.
बैठक में पांच जून को पर्यावरण दिवस मनाने का प्रस्ताव भी लिया गया. इस अवसर पर राजीव रंजन, कमल चंद्र सरकार, विजय कौशिक, ममता गुप्ता, केशव राम आनंद,जया वर्मा, अरविंद झा आदि थे.