Advertisement
कॉमर्स में देवघर की शैली स्टेट टॉपर
साइंस में धनबाद की दीक्षा व आर्ट्स में धनबाद की ही मानसी झारखंड टॉपर रांची/देवघर : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड का शनिवार परिणाम घाेषित कर दिया गया. इसमें झारखंड से 28015 (85.25 फीसदी) विद्यार्थियाें ने सफलता पायी है. इस बार भी लड़काें के मुकाबले लड़कियाें का रिजल्ट बेहतर रहा. 16,555 (82.09 फीसदी) लड़काें आैर 11,460 (90.27 […]
साइंस में धनबाद की दीक्षा व आर्ट्स में धनबाद की ही मानसी झारखंड टॉपर
रांची/देवघर : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड का शनिवार परिणाम घाेषित कर दिया गया. इसमें झारखंड से 28015 (85.25 फीसदी) विद्यार्थियाें ने सफलता पायी है. इस बार भी लड़काें के मुकाबले लड़कियाें का रिजल्ट बेहतर रहा.
16,555 (82.09 फीसदी) लड़काें आैर 11,460 (90.27 फीसदी) लड़कियाें ने सफलता पायी है. साइंस, कॉमर्स आैर आर्ट्स में लड़कियाें ने ही राज्य में शीर्ष स्थान पाया है. साइंस में धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा दीक्षा शर्मा 98.6 प्रतिशत अंक लाकर राज्य की टॉपर बनी हैं, जबकि आर्ट्स में धनबाद पब्लिक स्कूल की मानसी ने 97.00 फीसदी अंक आैर कॉमर्स में देवसंघ नेशनल स्कूल, देवघर की शैली ने 97.4 फीसदी अंक पाया है. दाेनाें स्टेट टॉपर हैं.
दीक्षा के पिता हैं वेल्डिंग मिस्त्री : दीक्षा के पिता मनोज प्रसाद शर्मा धनबाद जीटी रोड में वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता है और खुद काफी कम पढ़े लिखे है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी बेटी की पढाई का पूरा ख्याल रखा. उसको किसी बात की कभी कमी नहीं होने दी. रांची डीपीएस के छात्र सिद्धांत व छात्रा गरिमा साहू ने 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
दाेनाें राजधानी की साइंस टॉपर भी हैं. साइंस टॉप टेन में राज्य के विभिन्न स्कूलों के 44 विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें 16 लड़कियां हैं. वहीं कॉमर्स में रांची स्थित डीपीएस की छात्रा सृष्टि सरावगी व डीपीएस धनबाद की श्रेया चौधरी ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. डीपीएस धनबाद की श्रेया चाैधरी ने 94.80 अंकाें के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सृष्टि सरावगी राजधानी टॉपर बनी हैं. रांची में साइंस आैर कॉमर्स में डीपीएस आैर आर्ट्स में जेवीएम श्यामली ने शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट्स में जेवीएम श्यामली की अपूर्वा राॅय ने 95.2 फीसदी अंकाें के साथ राज्य में दूसरा, जबकि राजधानी में पहला स्थान हासिल किया है. जेवीएम की ही तान्याश्री ने 95 फीसदी अंकाें के साथ राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
झारखंड का रिजल्ट, बिहार से अच्छा रहा : पटना जोन में झारखंड का रिजल्ट बिहार से बेहतर हुआ है. झारखंड से कुल रिजल्ट 85.25 फीसदी रहा, वहीं बिहार का रिजल्ट मात्र 69.77 फीसदी ही रहा. इस बार बिहार और झारखंड के में लड़के और लड़कियों के रिजल्ट में भी काफी अंतर देखा जा रहा है. बिहार से 65.4 फीसदी लड़का और 77.67 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है. वहीं झारखंड राज्य से 82.09 फीसदी लड़काें और 90.27 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है. झारखंड से कुल 32860 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
देशभर में तिरुअनंतपुरम अव्वल : सबसे बेहतर रिजल्ट (97.61%) केरल के तिरुअनंतपुरम का रहा. 12वीं की परीक्षा के टॉप पांच में तीन छात्राएं हैं. दिल्ली की छात्रा सुकृति गुप्ता ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ देश भर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. अशोक विहार के मॉन्टफोर्ट स्कूल की छात्रा सुकृति ने 500 में से 497 अंक हासिल किये.
दूसरा स्थान हरियाणा के कुरुक्षेत्र के टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा पलक गोयल को मिला, जिसने 496 अंक हासिल किये. तीसरा स्थान संयुक्त रूप से हरियाणा के करनाल के सेंट थेरेसा कांवेंट स्कूल की सोमी उप्पल व चेन्नई के पीएसबीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अजीश सेकर ने हासिल किया. दोनों को 495-495 अंक मिले. दूसरे नंबर पर आने वाली पलक आगे चल कर आइएएस अधिकारी बनना चाहती हैं, लेकिन फिलहाल उसका ध्यान इंजीनियर बनने और आइआइटी की प्रवेश परीक्षा पर है़ दिव्यांग श्रेणी में (भिन्न प्रकार से सक्षम) फरीदाबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा मुदित जगोटा ने 485 अंकों के साथ टॉप किया. इसी श्रेणी में दूसरा व तीसरा स्थान दिल्ली के आरके पुरम के केंद्रीय विद्यालय के सिद्धार्थ बिस्वास और नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के रक्षित मलिक ने प्राप्त किया. दोनों को क्रमश: 484 और 482 अंक मिले. इस साल कुल 10.37 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
क्षेत्रवार हिसाब से दक्षिण भारत ने अन्य से बेहतर प्रदर्शन किया है. दिल्ली में सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन किया है़ सरकारी में उत्तीर्ण प्रतिशत 88.98 प्रतिशत रहा, जबकि निजी स्कूलों में 86.7 प्रतिशत रहा.
डिजिटल लॉकर पर मार्कशीट : डिजिटल इंडिया के तहत सीबीएसइ ने भी परिणामों को डिजिटल जारी करना शुरू कर दिया है. इसके तहत मोबाइल एप ‘डिजिरिजल्ट्स’ पर कक्षा 12 का परिणाम उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा डिजिलॉकर www.digilocker.gov.in पर भी विद्यार्थियों को डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध करावाया जायेगा. बोर्ड विद्यार्थियों को डिजिलॉकर से संबंधित जानकारी बोर्ड के पास पंजीकृत विद्यार्थियों के मोबाइल पर भेजा जायेगा.
काउंसिलिंग की व्यवस्था : परिणाम आने के बाद कुछ बच्चे तनाव में आ जाते हैं. ऐसी स्थिति में उनकी काउंसिलिंग के लिए सीबीएसइ ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है. यहां बच्चों को 63 विशेषज्ञ, कई स्कूलों प्रधानाचार्य, मनोविज्ञानी आदि उचित सलाह देंगे. सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक हेल्पलाइन से मदद ली जा सकती है, जो चार जून तक जारी रहेगी.
मेहनत का फल मिला. यह जरूरी नहीं कि आप कितने घंटे पढ़ते हैं. ज्यादा जरूरी यह है कि आप कितनी गंभीरता से पढ़ते हैं. मैं अत्यधिक योजनाएं बनाने में नहीं, बल्कि एक बार में एक कदम उठाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement