ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी के रूंजी पंचायत के चमुआकोल व वस्ता गांव में आधे-अधूरे सिंचाई कूप के मामले की जांच कराने की मांग पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातून ने की है. उन्होंने बताया कि पूर्व के पंचायत प्रतिनिधियों के देखरेख में सिंचाई कूप का निर्माण हुआ है. यह मामला गंभीर है.
लाभुकों की जमीन बरबाद हुई है तथा अधिकांश राशि का उठाव किया गया है. कहा कि यह गंभीर मामला है तथा इसकी जांच होनी चाहिए. उपायुक्त से इस मामले से अवगत कराते हुए जांच कराने की मांग की है. बताया कि अब तक सिर्फ छह मामलों का ही उद्भेदन हो पाया है. यह अत्यंत ही गंभीर मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए. पूर्व के कर्मियों ने भी इस मामले में लापरवाही बरती है.