देवघर: समाहरणालय प्रांगण में झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक अध्यक्ष विनय कुमार देव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कर्मचारियों ने राज्य संगठन के निर्देश आह्वान पर 23 मई से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि 18 सूत्री मांग के आलोक में सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू नहीं होने की स्थिति में विकल्पहीनता के कारण हड़ताल पर जाने को बाध्य हुए हैं. एक स्वर से कर्मियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, हड़ताल में रहेंगे.
इस बैठक में अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड व अंचल कर्मी भी शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुबोध कुमार राजहंस, उपाध्यक्ष बैद्यनाथ पांडेय, सचिव अनुप कुमार, आनंद मरांडी, दीपमाला, नगाम किस्कू, अनिल कुमार, प्रीतम कुमार पांडेय, अविनाश गिरि, उदय महतो सहित कई कर्मी मौजूद थे.