वह सचमुच में प्रशंसा के पात्र हैं. उन्हाेंने कहा कि गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अंगरेजी में बात की. गांव के बच्चों की जुबान से अंगरेजी के बोल सुन मन प्रसन्न हो गया. इसके बाद बरमसिया मध्य विद्यालय गये. वहां सातवीं कक्षा के छात्रों से अंगरेजी में कुछ सवाल जवाब किये.
लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इससे मन खिन्न हो गया. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद सर्किट हाउस में पशुपालन विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले में चल रही योजनाओं से अवगत हुए.