24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट: कब तक बिजली आपूर्ति होगी सामान्य, कहना मुश्किल, अभी और रूलायेगी बिजली

देवघर: गरमी के साथ-साथ अब बिजली लोगों को और रूलायेगी. बिजली का जो संकट डाबरग्राम पावर सब स्टेशन में हुआ है, उससे कोई भी अधिकारी यह कहने में सक्षम नहीं है कि आखिर कब तक स्थिति सामान्य होगी. एक प्रयास बिजली विभाग ने पांच एमवीए ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत का किया था लेकिन प्रयास विफल हो […]

देवघर: गरमी के साथ-साथ अब बिजली लोगों को और रूलायेगी. बिजली का जो संकट डाबरग्राम पावर सब स्टेशन में हुआ है, उससे कोई भी अधिकारी यह कहने में सक्षम नहीं है कि आखिर कब तक स्थिति सामान्य होगी. एक प्रयास बिजली विभाग ने पांच एमवीए ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत का किया था लेकिन प्रयास विफल हो गया. इस कारण बिजली संकट और गहरा गया है.
इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि कल तक पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर आने की उम्मीद है. जब यह इंस्टाल हो जायेगा, तब रोटेशन के आधार पर लोगों को बिजली मुहैया कराया जायेगा. तब लोगों को थोड़ी निजात मिलेगी. बिजली अापूर्ति सामान्य कब तक होगा, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं.

जब तक 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर जिले को उपलब्ध नहीं होगा तब तक सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो सकेगी. ट्रांसफाॅर्मर के लिए हाई लेबल पर बातचीत हो रही है. बिजली बोर्ड आदेश करेगा, तब कंपनी को रिक्वायरमेंट भेजा जायेगा. उसके बाद ट्रांसफाॅर्मर मुहैया होगा. इस प्रक्रिया में समय लगेगा. कितना समय लगेगा कुछ नहीं कह सकते हैं. हम लोगों के पास जो उपलब्ध संसाधन हैं, उससे रोटेशन पर बिजली देने की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लगे हैं.

नहीं रहता है स्टैंड बाय में 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर
बोर्ड की तो यह हालत है कि श्रावणी मेले के नाम पर देवघर जिले में लाखों करोड़ों खर्च हर साल होता है, लेकिन देवघर जैसे इतने महत्वपूर्ण स्थान में जहांं सालोंभर एक करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु आते हैं. सिर्फ श्रावणी मास में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में बिजली विभाग की इस तरह की तैयारी रहेगी तो क्या होगा. स्थिति यह है कि देवघर पावर सब स्टेशन में स्टैंड बाय में 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर ही नहीं है. सिर्फ देवघर ही नहीं संताल परगना या कहीं भी सब स्टेशन में स्टैंड बाय में नहीं है. सरकार या बोर्ड को चाहिए कि यदि कहीं स्टैंड बाय में 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर है तो जिले को उपलब्ध कराये और जब यहां का अॉर्डर किया हुआ ट्रांसफाॅर्मर आयेगा तो उक्त सब स्टेशन को भेज दिया जाये. लेकिन बोर्ड है कि इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें