28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन सुप्रीम कोर्ट से जुड़ेगा गड़िया पंचायत सचिवालय

मधुपुर: अब मधुपुर के गड़िया पंचायत सचिवालय सीधे सुप्रीम कोर्ट से जुड़ने वाली है. लीगल एड क्लिनिक द्वारा गरीबों को सस्ता और सुलभ न्याय समेत मुफ्त में कानूनी सलाह देने के उद्देश्य से पंचायत सचिवालय को ऑनलाइन सुप्रीम कोर्ट से जोड़ने की कवायद तेज कर दी गयी है. 24 जनवरी को सीधे तौर पर सुप्रीम […]

मधुपुर: अब मधुपुर के गड़िया पंचायत सचिवालय सीधे सुप्रीम कोर्ट से जुड़ने वाली है. लीगल एड क्लिनिक द्वारा गरीबों को सस्ता और सुलभ न्याय समेत मुफ्त में कानूनी सलाह देने के उद्देश्य से पंचायत सचिवालय को ऑनलाइन सुप्रीम कोर्ट से जोड़ने की कवायद तेज कर दी गयी है. 24 जनवरी को सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के जज से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संपर्क हो सकेगा.

एसडीओ ने लिया जायजा
बुधवार को एसडीओ नंदकिशोर लाल गड़िया पहुंचे थे. एसडीओ ने ब्रॉडबैंड व अन्य तकनीकी कार्यो का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि गरीब जनता को सटीक कानूनी जानकारी, न्याय लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से दी जायेगी.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए बीएसएनएल के सहायक अभियंता अजीत कुमार द्वारा ब्रॉडबैंड व अन्य युक्तियों को लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चार दिनों के अंदर वीडियो कांफ्रेंसिंग का ट्रायल लिया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि लीगल एड क्लिनिक में एक वकील व वालेंटियर मौजूद रहेंगे. जिनके माध्यम से लोगों कानूनी सलाह व न्याय मुहैया कराया जायेगा. इस अवसर पर प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, मुखिया रघुनंदन सिंह, पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें