देवघर:रोटरी क्लब अॉफ देवघर की ओर से होटल आम्रपाली क्लार्क इन में बैठक सह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन बिंदु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उपस्थित रोटेरियन को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिंदु ने कहा कि बचपन से यह इच्छा थी कि बाबाधाम पूजा के लिए जाऊं. आज उनकी यह इच्छी पूरी हुई. उन्होंने कहा कि राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए रोटरी क्लब बेहतर प्लेटफार्म है.
इसके जरिए हम समाज के उन जरूरतमंदों की सेवा के लिए काम कर सकते हैं. जब वे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनीं तो उन्होंने संकल्प लिया कि रोटरी क्लब को गांव की ओर ले जायेंगे. इसके लिए उन्होंने कई कार्यक्रम चलाये. जिसका अच्छा रेस्पांस भी मिला. जैसे रोटरी के 75-80 क्लबों ने गांव को गोद लिया. इन गांवों में लिट्रेसी, वयस्क शिक्षा, सेनिटेशन, मां व बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम चलाया, जिससे गांव के लोगों को लाभ मिला. इसके अलावा स्कूल में बेहतर शिक्षा देने वाले बेस्ट शिक्षक को चुनकर उनके बीच नेशन बिल्डर अवार्ड की शुरुआत की. उन्होंने सभी रोटेरियन का आह्वान किया कि अब रोटरी को गांव की ओर ले जाने की जरूरत है. शिक्षा के क्षेत्र में खासकर वयस्क शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है.
इससे पूर्व देवघर रोटरी क्लब ने जिले में हुए समाज सेवा के कार्यों का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया. इस अवसर पर नये रोटरी क्लब के मेंबर का स्वागत किया गया. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बबलू केशरी, देवघर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीयूष जायसवाल, सचिव नितेश कोठारी, रंजू कोठारी, प्रियंका जायसवाल, निलेश कोठारी, आनंद साह, प्रमोद छावछरिया, प्रीति केशरी सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन ओम प्रकाश छावछरिया ने दिया.