पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के धनुषपूजा मुहल्ले में सोमवार की अहले सुबह हृदय विदारक घटना घटी. मुहल्ला निवासी सुशील मरांडी ने कुदाल से पीट कर अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र होपना मरांडी व तीन वर्षीय पुत्री बिटी मरांडी की हत्या कर दी. घटना की सूचना सुबह सात बजे नगर थाने की पुलिस को मिली.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अवधेश कुमार ठाकुर व भागवत सिंह सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने हत्या आरोपित सुशील मरांडी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा मृतक दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया. घटना को लेकर मृतक की मां बाहा सोरेन के फर्द बयान पर थाने में कांड संख्या 5/14 भादवि की धारा 307, 302 के तहत सुशील मरांडी को अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस ने हत्यारोपित सुशील को जेल भेज दिया है. पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में मां बाहा सोरेन ने उल्लेख किया है कि रविवार की रात्रि के लगभग तीन बजे उसका पति सुशील मरांडी उसे मारने के लिए खोज रहा था. वह जान बचाकर घर के बगल की झाड़ी में छिप गयी. इसके बाद वह बच्चों को मारने दौड़ा. बच्चों के दादा ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन सुशील ने उनके सिर पर रड से वार कर दिया. इससे वह जख्मी हो गये. इसके बाद उसने बच्चों को मार डाला. मुहल्लेवासियों के मुताबिक सुशील रिक्शा चलाने का काम पूर्व में करता था. तीन चार माह से वह मानसिक रूप से बीमार था.