देवघर: जसीडीह पुलिस लाइन का चर्चित डबल मर्डर केस में दो लोगों के रक्त के नमूने लिये गये थे, जिसे जांच के लिए राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची भेजा गया. आइओ ने जांच के लिए भेजने का आवेदन एसडीजेएम मनीष रंजन की अदालत में दिया. इस पर बहस सुनने के बाद ब्लड सैंपल को जांच कराने का आदेश दिया. आइओ के अनुरोध पर यह आदेश दिया गया.
आइओ ने अनुसंधान के क्रम में दो लोगों का नाम इस घटनाक्रम में जोड़ कर जांच की प्रक्रिया को तेज कर दी है. एक व्यक्ति रणधीर कुमार राय है जो जसीडीह थाने के बसंतपुर -कोयरीडीह गांव का रहने वाला है. दूसरे का नाम राहुल पांडेय दर्शाया गया है, जो बिहार राज्य के बक्सर का रहने वाला है. इन्हीं दोनों के शरीर से रक्त का नमूना लिया गया है.
क्या है मामला: जसडीह थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में दो नाबालिग छात्रओं के साथ रेप व हत्या की घटना 27 मई 13 को घटी थी. एक तालाब में दोनों छात्रओं की लाश मिली थी. इस घटना के संदर्भ में मृतका के पिता ने जसीडीह थाना में कांड संख्या 124/13 दर्ज कराया है. इसमें संदेह के आधार पर दो पुलिस कर्मी को पहले गिरफ्तार किया गया था. समय पर चाजर्सीट दाखिल नहीं करने पर लोअर कोर्ट से ही जमानत मिल गयी थी. मामले का अनुसंधान जारी है. अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 302, 201, 376 (डी) तथा 34 लगायी गयी है.