देवघर: मोहनपुर अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी नरेंद्र कुमार जैन के साथ मारपीट हुई है. इस मामले में झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष बबलू दास पर मोहनपुर थाने में मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
श्री जैन के अनुसार सोमवार को बबलू जमीन की रिपोर्ट बनाने के मामले में उनसे उलझ पड़े व कागजात फाड़ने का प्रयास किया. तथा उनके साथ मारपीट भी हुई.
इधर बबलू दास ने भी हल्का कर्मचारी नरेंद्र जैन पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत थाने में दी है. बबलू के अनुसार जैन से वह एक जमीन संबंधित रिपोर्ट की जानकारी लेने गये थे, इसी क्रम में अभद्र व्यवहार हुआ. लेकिन पुलिस ने उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की.