मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के निकट रविवार को एक लावारिस बच्ची फेंका हुआ पाया गया. सुबह अचानक किसी की नजर बच्ची पर पड़ी. इसकी जानकारी आसपास फैलते ही लोगों की भीड़ बच्ची को देखने उमड़ पड़ी. इसी बीच खलासी मोहल्ला की नूरजहां खातून ने आगे आकर बच्ची को गोद लिया.
उन्होंने जख्मी हालत पर पड़ी बच्ची का इलाज कराने के बाद थाना में लिखित रूप से जानकारी देते हुए बच्ची को अपना लिया. नूरजहां ने बताया कि उनके पति इस दुनिया में नहीं है. चार बेटे है. बेटे से पोता भी है, पर पोती नहीं है. लेकिन लड़की के बगैर घर सूना लगता है. अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने लड़की को अपनाया.