देवघर: पुलिस मुख्यालय में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग की. इसमें एसपी ने पुराने कांडों की समीक्षा की तथा पिछले दिनों हुई रोड रोबरी समेत अन्य बड़ी घटना का खुलासा नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को जल्द इसका खुलासा करने का निर्देश दिया. एसपी ने क्रुड ऑयल […]
देवघर: पुलिस मुख्यालय में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग की. इसमें एसपी ने पुराने कांडों की समीक्षा की तथा पिछले दिनों हुई रोड रोबरी समेत अन्य बड़ी घटना का खुलासा नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को जल्द इसका खुलासा करने का निर्देश दिया.
एसपी ने क्रुड ऑयल चोरी के मामले में चोरी कांडों के शेष आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन इस माह के अंत तक नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा क्रुड ऑयल की पाइप जहां-जहां गुजरी है, पुलिस को वहां सतर्क रहने का निर्देश दिया गया.
एसपी ने अपराध नियंत्रण पर निरंतर टीम वर्क की तरह कार्य करने को कहा. इस मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय समेत इंस्पेक्टर व सभी थाना प्रभारी थे.