प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में आयुष चिकित्सक आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में बच्चों की जांच करेंगे. आवश्यकतानुसार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जायेगा.
प्रधान सचिव ने सात मार्च से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने को कहा. मिशन इंद्रधनुष के तहत एक भी बच्चे वैक्सीन से वंचित नहीं हो, इसका ध्यान रखना है. उन्होंने अनटायड फंड, फैमिली प्लानिंग समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य योजनाओं की लंबित राशि मार्च अंतिम तक खर्च करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीसी अरवा राजकमल, सीएस डाॅ एसएन तिवारी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी समेत अन्य थे.