17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान सचिव के विद्यासागर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, सफल बनायें बाल सुरक्षा कार्यक्रम

देवघर: समाहरणालय में रांची से प्रधान सचिव के विद्यासागर ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा की. देवघर में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट काफी बदतर देख प्रधान सचिव ने नाराजगी प्रकट की. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में आयुष चिकित्सक आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों […]

देवघर: समाहरणालय में रांची से प्रधान सचिव के विद्यासागर ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा की. देवघर में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट काफी बदतर देख प्रधान सचिव ने नाराजगी प्रकट की.

प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में आयुष चिकित्सक आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में बच्चों की जांच करेंगे. आवश्यकतानुसार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जायेगा.

प्रधान सचिव ने सात मार्च से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने को कहा. मिशन इंद्रधनुष के तहत एक भी बच्चे वैक्सीन से वंचित नहीं हो, इसका ध्यान रखना है. उन्होंने अनटायड फंड, फैमिली प्लानिंग समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य योजनाओं की लंबित राशि मार्च अंतिम तक खर्च करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीसी अरवा राजकमल, सीएस डाॅ एसएन तिवारी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी समेत अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें