देवघर : सिंघवा मुहल्ले में हुई मारपीट मामले में चंद्रशेखर पंडित ने नगर थाने में मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त प्राथमिकी में गांव के ही नुनेश्वर पंडित समेत छोटू पंडित, मनोज पंडित, भूदर पंडित व सुमंती देवी के अलावा दो अन्य को आरोपित बनाया है. आरोपितों पर लाठी व रड से […]
देवघर : सिंघवा मुहल्ले में हुई मारपीट मामले में चंद्रशेखर पंडित ने नगर थाने में मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त प्राथमिकी में गांव के ही नुनेश्वर पंडित समेत छोटू पंडित, मनोज पंडित, भूदर पंडित व सुमंती देवी के अलावा दो अन्य को आरोपित बनाया है. आरोपितों पर लाठी व रड से मारपीट का आरोप लगाया गया है. घटना में चंद्रशेखर का सिर गंभीर रुप से फट गया है. उसके सिर में करीब 12 टांके भी लगे हैं. घटना में चंद्रशेखर की मां का हाथ भी टूट गया है.
वहीं मां-बेटे को बचाने आयी एक महिला के साथ आरोपितों द्वारा छेड़खानी कर गले से चांदी चेन छिनतई का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 86/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस द्वारा आरोपित मनोज व छोटू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया गया.
कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने इन दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान में जुटी है.