मधुपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2013 में मधुपुर, मारगोमुंडा व करौं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न उच्च विद्यालयों से कुल 2549 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है.
इंटर में नामांकन के लिए मधुपुर में मात्र दो शिक्षा केंद्र है. इनमें मधुपुर महाविद्यालय व अंची देवी बालिका सर्राफ प्लस टू विद्यालय हैं.
उक्त दोनों शिक्षा केंद्र में सीमित सीट होने के कारण यहां के छात्र-छात्रओं को इंटर में नामांकन को लेकर चिंता सताने लगी है. सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण कई छात्र नामांकन से वंचित भी रह जाते हैं.