मधुपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर के सपहा स्थित करोड़ों की रेड कोट की जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.
छात्र नेताओं ने बताया कि भू-माफिया व प्रदेश के एक मंत्री की सांठगांठ से ट्रस्ट की जमीन को गलत ढंग से बेचा जा रहा है. मंत्री के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी भू-माफिया का सहयोग कर रहे है. रेड कोट की जमीन की रजिस्ट्री मामले की उच्चस्तरीय जांच हो.
छात्र नेताओं ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी उलटे उन लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. ट्रस्ट की विवादित जमीन शिव मंदिर की है तथा फरजी कागजात तैयार कराकर प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से इसे बेचा जा रहा है. उन लोगों ने कहा कि वे आखिरी दम तक संघर्ष करेंगे. शिव मंदिर ट्रस्ट की जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त करा कर दम लेंगे. मौके पर बबलू यादव, अनिल यादव, भुनेश्वर प्रसाद, शंकर राय, लालू सिंह, अशोक कुमार, चंदन यादव, शनिचर राय, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे.