उक्त आरोपित के लौटने के बारे में आकर पूछा. उसके बारे में जानकारी नहीं मिलने की बात शो-रुम वाले ने कही. इसके बाद भाई-बहन को लगा कि वे लोग किसी ठग के चंगुल में फंस चुके हैं, तुरंत मामले की शिकायत देने जलसार रोड निवासी सूरज गुप्ता अपनी बहन के साथ नगर थाना पहुंचे. सूचना मिलते ही मामले की छानबीन के लिए थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सशस्त्र बलों के साथ उक्त शो-रुम पहुंचे. वहां मौजूद संचालक समेत स्टाफ से पूछताछ की. इसके बाद शो-रुम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने ट्रायल में उपयोग लाये बाइक समेत टाटा मैजिक को भी जब्त कर लिया है. थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बताया जाता है कि सूरज ट्यूशन पढ़ाने के साथ खुद भी पढ़ाई करता है.
Advertisement
प्रलोभन देकर 20 हजार की ठगी
देवघर: अब देवघर में ठग नयी-नयी तरकीब से लोगों को जाल में फंसा कर हजारों रुपये की ठगी करने लगे हैं. शुक्रवार शाम में एक ऐसा ही रोचक मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड निवासी एक भाई-बहन को एक युवक ने खुद को फाइनांस कंपनी का प्रतिनिधि बताया और दो बाइक […]
देवघर: अब देवघर में ठग नयी-नयी तरकीब से लोगों को जाल में फंसा कर हजारों रुपये की ठगी करने लगे हैं. शुक्रवार शाम में एक ऐसा ही रोचक मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड निवासी एक भाई-बहन को एक युवक ने खुद को फाइनांस कंपनी का प्रतिनिधि बताया और दो बाइक खरीदने पर लैपटॉप-मोबाइल गिफ्ट में देने की बात कहते हुए जाल में फंसा लिया. उसने कहा एक बाइक तो बिक गया चुका है. दूसरा बाइक खरीद कर अगर अतिरिक्त एक हजार रुपया देगा तो उसे ही गिफ्ट मिलेगा.
फाइनांस कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाला व्यक्ति एक किराये के टाटा मैजिक से उनलोगों के घर पर पहुंचा था. मैजिक से उसके आने पर भाई-बहन को भी विश्वास हो गया. अपने साथ दोनों को वह कचहरी रोड स्थित एक बाइक शो-रुम में ले गया. इतना ही नहीं दोनों भाई-बहन को गाड़ी दिखा कर ट्रायल भी करा दिया. इसके बाद उनलोगों से वहीं बतौर अग्रिम 20 हजार भी ले लिया. इतना होने के बाद बहन को वहीं शो-रुम में बैठा दिया व भाई को लैपटॉप दिखाने की बात कह कर बाजार ले गया. बाजार में ही एक स्थान पर उसे खड़ा कर कुछ देर में आने की बात कह कर आरोपित फरार हो गया. काफी देर बीतने के बाद भी वह नहीं लौटा तो भाई-बहन के पास शो-रुम लौट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement