देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर से सटे नाथबाड़ी की जमीन की डील पेटी पर हुआ है. लगभग एक लाख सात हजार स्क्वायर फिट वाली नाथबाड़ी की जमीन का सौदा एक पक्ष ने किया व दोगुना भाव में पेटी डीलर को जमीन सौंप दिया. अब यह पेटी डीलर लोकेशन के अनुसार नाथबाड़ी की जमीन का रेट फिक्स कर रहा है. रोड किनारे लोकेशन वाली जमीन को दस से 15 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फिट बेचा जा रहा है.
इसी रेट में नाथबाड़ी की सैकड़ों स्वकायर फिट जमीन का सौदा भी हो चुका है, कई निवेशकों ने एडवांस की राशि भी पेटी डीलर को सौंप दी है. बताया जाता है कि एक निवेशक ने मात्र 300 स्क्वायर फिट जमीन का सौदा 45 लाख रुपये में किया है. इस निवेशक ने इस रेट में एडवांस पैमेंट भी कर दिया है. कुल मिलाकर 21,00 रुपये स्कवायर फिट वाली जमीन को सात गुना दर पर भुनाया जा रहा है.
पहली डील कोलकाता में हुई थी
बताया जाता है कि ऐतिहासिक नाथबाड़ी की जमीन का सौदा कोलकाता में ही पहले सौदागर ने कथित प्रिंस के साथ किया था. पहले सौदागर ने कथित प्रिंस को इसमें मात्र ढ़ाई करोड़ रुपये एडवांस दिया था. इसके बाद पेटी डीलर के माध्यम से जैसे-जैसे जमीन का सौदा होता गया, शेष पैमेंट देते गये. इस बीच बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा जमीन अधिग्रहण की घोषणा होते ही पेटी डीलर से लेकर निवेशकों तक की नींद उड़ गयी है कि आखिर अधिग्रहण में क्या इतनी बड़ी राशि वापस लौट पायेगी. बताया जाता है कि पहले सौदागर व दूसरे पेटी डीलर शहर के दो ओहदे दार हस्ती हैं.