देवघर : देवघर में कार्यरत एक बड़ी दवा कंपनी का रिप्रजेंटेटिव बिना किसी सूचना के कई दिनों से गायब है. कंपनी की सूचना पर उसके पिता व भाई रामगढ़ से यहां पहुंचे. गायब मेडिकल रिप्रजेंटेटिव संजीत कुमार सिंह के पिता रामगढ़ केंट शिबू कॉलोनी निवासी प्रो आलोक कुमार ने पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत नगर थाने में दी है.
जिक्र है कि पुरनदाहा स्थित बीएसएसआर यूनियन रेस्ट हाउस में उनका पुत्र रहता था. उसके निवास स्थान पर भी कोई सुराग नहीं मिला. नगर पुलिस ने संजीत के मोबाइल का सीडीआर समेत लोकेशन आदि निकाल लिया है. नगर पुलिस के अनुसार फिलहाल उसका मोबाइल पश्चिम बंगाल इलाके में बता रहा है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.