17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राशिस अध्यक्ष, सचिव व पारा शिक्षक के विरुद्ध चार्जसीट

देवघर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदडीह के तत्कालीन अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, ग्राम शिक्षा समिति की सचिव रायना कुमारी व पूर्व सचिव सह पारा शिक्षक जयनारायण पंडित के विरुद्ध न्यायालय में चार्जसीट दाखिल कर दिया गया है. इन तीनों के विरुद्ध 20 जून 2013 को जसीडीह (कुंडा) थाना कांड संख्या 183/13 दर्ज किया गया है. […]

देवघर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदडीह के तत्कालीन अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, ग्राम शिक्षा समिति की सचिव रायना कुमारी व पूर्व सचिव सह पारा शिक्षक जयनारायण पंडित के विरुद्ध न्यायालय में चार्जसीट दाखिल कर दिया गया है.
इन तीनों के विरुद्ध 20 जून 2013 को जसीडीह (कुंडा) थाना कांड संख्या 183/13 दर्ज किया गया है. पुलिस ने अनुसंधान कर केस डायरी व आरोप पत्र दाखिल किया है व प्रथमदृष्टया घटना में इन तीनों की संलिप्तता को सही ठहराया है. भादवि की धारा 406, 409, 420, 461, 468, 34 के तहत आरोप पत्र दिया गया है.
क्या है मामला
चांदडीह गांव स्थित उत्क्रमित हाइस्कूल चांदडीह में कक्ष निर्माण व चहारदिवारी निर्माण का कार्य सरकारी योजना से कराया गया था. इस योजना मद में स्कूल के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, सचिव रायना कुमारी व पारा शिक्षक जयनारायण पंडित द्वारा 24,31,428 रुपये की निकासी की गयी थी और जांच के क्रम में महज 10,93,374 रुपये का काम स्थल पर पाया गया.
शेष राशि 13,38,154 रुपये का गबन पाया गया. योजना करीब 26.67 लाख रुपये की थी. जांच में अनियमितता पाने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर वंदना कुमारी के बयान पर यह मामला थाना में दर्ज हुआ जिसमें आरोप पत्र दिया गया.
जिन पर दाखिल हुआ है आरोप पत्र
1. राजेश कुमार चौधरी, 2. रायना कुमारी व 3. जयनारायण पंडित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें