देवघर. नये वर्ष के पहले दिन का असर सरकारी दफ्तर में दिखा. समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व डीडीसी मीना ठाकुर अपने-अपने कार्यालय अावश्यक फाइलों को निपटाने में व्यस्त रहे.
लेकिन कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि कुछ पदाधिकारी नदारद दिखे तो कुछ कर्मियों की भी कमी रही. नगर निगम में सीइओ एके पांडेय के कार्यालय में दोपहर एक बजे के आसपास ताला लटका हुआ था. पीएचइडी में कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी के कार्यालय में भी दोपहर एक बजे के आसपास ताला लटका हुआ था. अधिकांश सरकारी कार्यालय में छुट्टी सा नजारा रहा.