Advertisement
पिकनिक स्पॉट: सादी वरदी में तैनात रहेगी पुलिस
देवघर : शहर के चौक-चौराहों व पिकनिक स्पॉटों पर 31 दिसंबर व पहली जनवरी को पुलिस प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी. उक्त जानकारी एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि 31 की रात जहां शराब के नशे में धुत होकर सड़क के चौक-चौराहों पर हो-हल्ला मचाते हैं. उनसे पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी […]
देवघर : शहर के चौक-चौराहों व पिकनिक स्पॉटों पर 31 दिसंबर व पहली जनवरी को पुलिस प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी. उक्त जानकारी एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि 31 की रात जहां शराब के नशे में धुत होकर सड़क के चौक-चौराहों पर हो-हल्ला मचाते हैं. उनसे पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी रातभर गश्ती कर कड़ाई से निबटेंगे. वहीं पहली जनवरी को शहर व आसपास के थाना क्षेत्रों से सटे सभी पिकनिक स्पॉटों पर कड़ी निगहबानी के लिए एडीशनल फोर्स की तैनाती की जायेगी.
गुप्तचर की भूमिका में रहेंगी महिला पुलिस कर्मी
एसडीपीअो ने बताया कि नंदन पहाड़, जलसार पार्क, तपोवन व त्रिकुट में महिला कांस्टेबलों को सादी वरदी में तैनात रहेंगी. यदि कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करते या हुल्लड़ मचाते देखा जायेगा. तब महिला पुलिस कर्मी अपने पुलिस पदाधिकारियों को फौरन सूचित करेंगी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सदल-बल उक्त स्थल के लिए रवाना हो जायेंगे.
मोटरसाइकिल दस्ता भी रहेगा चौकस
इसके अलावा मोटरसाइकिल दस्ता को भी चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. वे अपने स्तर से शहर व पिकनिक स्पॉटों पर विधि-व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करेंगे. मोटरसाइिकल दस्ता शहर में भी निगरानी करते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement