देवघर: विकास भवन में डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए बैठक बुलायी. बैठक में डीडीसी ने प्रभारी सीएस डॉ दीपक सिन्हा को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार करें.
इसमें जिलावार देवघर, गोड्डा व जामताड़ा के लिए अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया जाये. ट्रेनिंग के लिए कुल 60 सीट के लिए 3816 आवेदन पड़े हैं. इसके लिए कोटि वार अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार होनी चाहिए.
सूची में योग्यता का पूरा ध्यान होना चाहिए. अयोग्य अभ्यर्थियों की छंटनी सूची तैयार करने के समय कर लेना है. सप्ताह भर में सूची तैयार करने के बाद डीडीसी पुन: इसकी बैठक करेंगे. बैठक में डीडब्ल्यूओ अगापित टेटे व एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल मीरा हेम्ब्रम आदि थे.